जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा. ये 4G मोबाइल केबल 5000 रूपए में बिक रहा है | हलाकि अभी रेडमी ने इसकी सेल की तारीख नहीं बताई है, मगर ये मोबाइल जल्द ही बिकने लगेगा वैसे तो इस मोबाइल की कीमत 6000 रूपए थी मगर हाल ही में भारत में नंबर 1 बनने के बाद कंपनी ने इससे और भी सस्ता कर दिया है |
जैसे ही Xiaomi कंपनी भारत में नंबर 1 बनी वैसे ही कंपनी ने भारत में नए मोबाइल लाना चालू कर दिया है | और ये मोबाइल भी पूरी तरह भारत में ही बना है |
अब कंपनी भारत में भी मोबाइल बनाने लगी है इसीलिए हम इसे एक भारतीय कंपनी भी कह सकते है | तो चलिए हम इस मोबाइल की खासियतों के बारे में जानते है |
1] कीमत : जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया की ये मोबाइल सिर्फ 4००० रूपए का है| और ये रेडमी कंपनी का भारत में सबसे सस्ता मोबाइल है. इसके साथ ही कंपनी मोबाइल खरीदने पर और भी कई आकर्षक ऑफर्स दे रही है
2] कैमरा : दोस्तों इस मोबाइल में मुख्य कैमरा 13 मेगा पिक्सेल का है जिसमे फेस डिटेक्शन , ऑटो फोकस जैसे कई फीचर्स मौजूद है| साथ ही साथ सेल्फी कैमरा 5 मेगा पिक्सेल का है इसकी फोटो क्वालिटी भी जबरदस्त है |
3] अन्य खासियतें : इस मोबाइल में आपको 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. मोबाइल में लेटेस्ट एंड्राइड नौगट (7.1.1) सोफ्ट्वरे दिया गया है| मोबाइल दो सिम्स के साथ आता है| मोबाइल में 4G सपोर्ट है. आप मेमोरी कार्ड भी लगा सकते है| मोबाइल की बैटरी भी काफी लम्बी है , आप बिना रिचार्ज किया पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते है|
4] बैटरी : अगर आप 5000 वाले दूसरे मोबाइल देखें तो आपको इतनी ज्यादा बैटरी लाइफ नहीं मिलती. मगर इस मोबाइल के बैटरी पूरा दिन चल सकती है. इसमें आपको 3000 माह की बैटरी मिलती है .
दोस्तों ये मोबाइल काफी किफायती है, और हां रेडमी के मोबाइल फूटने की बाते पूरी तरह से अफवाह है| कृपया इनपे ध्यान न दे | जब कोई कंपनी ज्यादा मशहूर होती है तो दूसरी कंपनी उससे निचे गिराने की कोशिश करती है| ऐसा आपने Jio के साथ भी देखा होगा जब सब कहने लगे थे की Jio की सिम इस्तेमाल करने से दूसरी सिम नहीं चलेगी |
आप आँख मूँद कर ये मोबाइल खरीद सकते है | ये अब तक का सबसे सस्ता और सबसे टिकाऊ 4G मोबाइल है| अगर आपको इस मोबाइल के बारे में कुछ और जानना है तो कमेंट जरूर करे |
तो दोस्तों कमेंट में बताइये कैसा लगा आपको मोबाइल आप कमैंट्स में लिख सकते है |